अब श्रीराम से जुड़ी हर जगह घूमने का मिलेगा सुनहरा अवसर, जानें कैसे?

22 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्‍ठा संपन्‍न हुई थी

अब सरकार ने भक्‍तजनों के लिए ‘श्री रामायण यात्रा’ की शुरुआत करवाई है. यह यात्रा रेलगाड़ियों के जरिए होगी

केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने रविवार, 4 फरवरी की शाम

दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से ‘श्री रामायण यात्रा’ के तहत भारत गौरव डीलक्स एसी ट्यूर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हमारी सरकार ने भगवान राम के भक्‍तों के लिए ‘श्री रामायण यात्रा’ शुरू कराई है

इसके लिए आज से ही रामायण यात्रा की रेलगाड़ियां दौड़ने लगेंगे

यह यात्रा 19 दिन तक चलेगी, जोकि रामायण से जुड़े 9 स्टेशनों पर रुकेगी

उन्होंने ये भी बताया कि रेलगाड़ी में सफर करने वाले यात्री भारत के बाहर से आए हुए लोग हैं

उन्‍होंने कहा कि हम दुनियावालों को उन स्‍थलों के दर्शन कराएंगे, जो रामायण-काल से संबंध रखते हैं