अब ऑनलाइन सब्जी खरीदने पर भी आपको फ्री में मिलेगा धनिया!
हम भारतीय जब तक सब्जी के साथ फ्री में धनिया न डलवा लें, शॉपिंग पूरी नहीं होती. लेकिन, ऑनलाइन शॉपिंग ने फ्री धनिया लेने का मजा बंद ही कर दिया था.
ऐसे में जब एक यूजर ने एक्स पर अपना दर्द बयां किया तो कंपनी ने फ्री में धनिया देना शुरू कर दिया है.
अब आप भी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट (Blinkit) से सब्जी मंगाते हैं तो कंपनी फ्री में 100 ग्राम धनिया का पत्ता आपको देगी.
वहीं बता दें कि यह पूरा माजरा शुरू हुआ अंकित सावंत (@SatanAtWink) नाम के यूजर के एक ट्वीट से.
अंकित ने ब्लिंकिट के को-फाउंडर और सीईओ अलबिंदर ढींढसा को टैग करते हुए ट्वीट किया था,
‘मेरी मां को हार्ट अटैक का छोटा झटका आ गया जब उन्हें ब्लिंकिट से सब्जी मंगाने पर पैसे देने पड़े.
मेरी मां का सुझाव है कि आपको एक निश्चित मात्रा में सब्जी खरीदनें वाले ग्राहक को फ्री में धनिया देना चाहिए.’
अंकित की इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए अलबिंदर ढींढसा ने लिखा, ‘सुविधा शुरू हो गई है. सभी लोग कृपया अंकित की मां को थैंक्स बोलिए.
हम इस फीचर को अगले एक-दो सप्ताह में पूरी तरह शुरू कर देंगे.’ इसके साथी ढींढसा ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया
जो ब्लिंकिट के शॉपिंग प्लेटफॉर्म का है और इसमें 100 ग्राम धनिये का पत्ता फ्री में देने का ऑफर है.