अब फर्जी वीडियो बनाने पर Youtube लेगा एक्शन, जानें इसका किस पर पड़ेगा असर?
YouTube ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए अब फर्जी और क्लिकबेट वीडियो पर एक्शन लेने का फैसला किया है.
YouTube पर रोजाना लाखों वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिनमें से कुछ झूठे या misleading होते हैं.
अब YouTube उन वीडियो पर कड़ी कार्रवाई करेगा, जो दर्शकों को झूठे शीर्षक और थंबनेल के जरिए लुभाने की कोशिश करते हैं.
कंपनी ने अपनी नीति में गंभीर क्लिकबेट वाले वीडियो पर एक्शन लेने की घोषणा की है.
खासकर उन वीडियो पर जो ब्रेकिंग न्यूज या संवेदनशील विषयों से जुड़े होते हैं. इसका उद्देश्य दर्शकों को गुमराह होने से बचाना है.
YouTube ने कहा है कि इस नीति को आने वाले महीनों में भारत में लागू करना शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे वीडियो, जिनमें झूठे शीर्षक और थंबनेल होते हैं, अब प्लेटफॉर्म से हटा दिए जाएंगे.
उदाहरण के तौर पर, "राष्ट्रपति ने दे दिया इस्तीफा" जैसे शीर्षक वाले वीडियो, जिनमें वीडियो देखने पर कोई संबंधित जानकारी नहीं मिलती.
शुरुआत में, नए क्लिकबेट वीडियो को हटाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और फिर धीरे-धीरे उन चैनलों या अकाउंट्स पर भी एक्शन लिया जाएगा जो इस तरह के वीडियो शेयर करते हैं.
इस बदलाव का मकसद YouTube की विश्वसनीयता को बनाए रखना और झूठी जानकारी फैलाने से बचना है, खासकर समाचार वीडियो के मामले में.