Deepfake से खूब बढ़ रहा पोर्न बाजार, बस इतने रुपये में बन जाता है फेक वीडियो
Deepfake की वजह से कई कंटेंट क्रिएटर्स और स्कैमर्स फेक वीडियो बना रहे हैं.
क्या आप जानते हैं कि पूरी दुनिया में इंटरनेट पर आज के समय में करीब 1 लाख Deepfake पोर्न वीडियो मौजूद है.
इतना ही नहीं, अब डेली सैकड़ों Deepfake पोर्न वीडियो क्लिप इंटरनेट पर अपलोड हो रही हैं.
अब सवाल आता है कि आखिर क्यों ये डीपफेक पोर्न वीडियो का बाजार फल-फूल रहा है.
दरअसल, एक रिसर्च में पाया गया है कि कैसे इस (AI) तकनीक की वजह से Deepfake pornograph का चलन बढ़ा है.
सिंथेटिक पोर्न कई साल से मौजूद हैं, जबकि AI और टेक्नोलॉजी की मदद से अब यह काम काफी आसान हो गया है. इससे वे ज्यादा कमाई भी कर रहे हैं.
Home Security Heroes की रिपोर्ट, 2023 स्टेट ऑफ डीपफेक रिपोर्ट में बताया, 2023 में 2019 की तुलना में 550 पर्सेंट का इजाफा देखा गया है.
अमेरिका बेस्ड ऑनलाइन ट्रैफिक एनालिटिक्स सर्विस Semrush के मुताबिक, जुलाई और अगस्त के बीच में टॉप 10 वेबसाइट्स ने एक्सक्लुसिवली डीपफेक पोर्न को होस्ट किया.
Deepfake के फेक वीडियो की वजह से असली दुनिया में रहने वाले लोगों को काफी नुकसान हो सकता है. इसकी मदद से कई लोग ब्लैकमेलिंग का काम कर रहे हैं.
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सिर्फ 40 रुपये में Deepfake वीडियो बन जाता है.