हे भगवान! इस देश में दूध-ब्रेड नहीं बल्कि सबसे महंगी है बर्फ, जानें वजह
गर्मी लगातार बढ़ती ही जा रही है, तापमान रिकॉर्ड बना रहा है
लेकिन एक ऐसा देश है जहां महंगाई भी अपने चरम पर पहुंच गई है
जी हां दक्षिण अफ्रीका के माली में सबसे ज्यादा तापमान जाने का रिकॉर्ड बना. यहां 48.5 डिग्री तक तापमान पहुंचा
वहीं गर्मी बढ़ने की वजह से बिजली की डिमांड बढ़ी, लेकिन यह पूरी नहीं हो पाई.
नतीजा, ठंडक पहुंचाने वाली चीजों के दाम आसमान छूने लगे.
बता दें यहां का तापमान 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है. इसके कारण बर्फ की कीमतें इतनी बढ़ीं कि ब्रेड के दाम पीछे छूट गए.
आमतौर पर यहां बर्फ एक औसत टुकड़ा 14-15 रुपए का मिलता था, लेकिन अब इसकी कीमत 40 से 70 रुपए तक पहुंच गई है.
यहां बर्फ की कीमत दूध और ब्रेड के मुकाबले कहीं अधिक बढ़ गई है. गरीब लोगों के लिए बर्फ का इस्तेमाल मुश्किल हो गया है.
यहां इतनी गर्मी क्यों पड़ रही है? इस पर वर्ल्ड वेदर एट्रीब्यूशन का कहना है, इसकी वजह जलवायु परिवर्तन है.