बाप रे! लक्षद्वीप में छुट्टियां बिताना मालदीव से इतना सस्ता

सुंदर तटों, लयबद्ध लहरे, ताड़ के पेड़ों के झुंड और बीच-बीच में छोटी-छोटी पहाड़ियों के साथ समंदर अपने आप में एक जादू है.

समंदर के किनारों की बात होती है तो सबसे पहले हमारे जेहन में मालदीव्स का नाम आता है, लेकिन मालदीव जाना सभी के बूते की बात तो नहीं होती है.

इस समय सोशल मीडिया पर लक्षदीप और मालदीव को लेकर बहस तेज है.

अगर आप अपने पार्टनर के साथ छुट्टियां बिताने के लिए बाहर जाना चाहते हैं तो इन दोनों में से बजट फेंडली बेस्ट ऑप्शन आपके लिए क्या होगा...

लक्षद्वीप द्वीप समूह और मालदीव दोनों ही पर्यटकों के लिए अपनी सीमाओं मे सुंदर जगहें हैं.

जहां लक्षद्वीप में कुल 36 आइलैंड हैं, वहीं मालदीव में आपके समय बिताने के लिए निजी समुद्र तटों और रिसॉर्ट्स के साथ कुल 300 आइलैंड हैं.

मालदीव में आरामदायक छुट्टी बिताने के लिए कम से कम 5-7 दिनों की जरूरत होती है, जबकि लक्षद्वीप में अधिकतम 5-6 दिन छुट्टियां बिताने के लिए काफी हैं.

मालदीव लॉन्ग वीकेंड पर घूमने के लिए आपका बजट 2 से 5 लाख रुपये के बीच हो सकता है. हालांकि, अगर आप ज्यादा महंगा रिजॉर्ट बुक करते हैं, तो ये बजट और ऊपर चला जाता है.

लक्षद्वीप के द्वीपों के समूह में ये द्वीप छोटा होने के बावजूद अपने साफ पानी, सफेद रेत, समुद्र तट और कपल्स के लिए एक बेहद ही रोमांचक स्थान है.

यहां समुद्र का फिरोजा पानी और एक से एक एडवेंचर्स चीजें कपल्स को बेहद पसंद आती हैं. यात्रा किराया को छोड़ दिया जाए तो यहां आपका बजट 4 दिन और 3 रातों के लिए  20,000 के आसपास हो सकता है.