नए अवतार में आ रही OLA S1 Air – नई तस्वीरें देख करेगा खरीदने का मन, जानें – सबकुछ…
ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air को नियॉन ग्रीन कलर में पेश कर दिया है
कंपनी से 28 जुलाई को होने वाले एक बड़े इवेंट में लांच करने जा रहे हैं
लॉन्चिंग के दिन ही इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी
जिसकी कीमत 1,09,999 लाख रुपए एक्स शोरूम होगी
OLA S1 Air के कुल वजन की बात करें तो 99 किलोग्राम है वही इससे फुल चार्ज करने में कुल 4 घंटे से अधिक का समय लग जाता है
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2700 वाट की पावर बैटरी पैक से जोड़ा है जबकि सीट की ऊंचाई 792 मिमी है
इसके अलावा इसमें Curvy Body पैनल, मिरर, ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप और सिंगल पीस सीट दिया गया है
यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 87 किमी तक की प्रभावशाली रेंज का दावा करता है