मद्रास रेजिमेंट भारतीय सेना की सबसे पुरानी पैदल सेना रेजिमेंट है, इसकी स्थापना 1750 में हुई थी. जानकारी के मुताबिक इसका गठन ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की फौज के तहत किया गया था.
इस रेजीमेंट में वर्तमान में 29 बटालियन है और इसका प्रतीक अस्से हाथी है जो हाथी के सात गुणों साहस, धीरज, बुद्धिमानी, शक्ति, आत्मविश्वास, आज्ञाकारिता और वफादारी को दर्शाता है.
मद्रास रेजिमेंट को अपने शानदार 265 साल के इतिहास में कई युद्ध पुरस्कार मिला है. जानकारी के मुताबित मद्रास रेजिमेंट को 45 युद्ध सम्मान और 14 थिएटर सम्मान मिल चुके हैं.