आमतौर पर किसी भी फेस्टिवल पर हम सबके साथ बैठकर खाना एन्जॉय करते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति से मिलवाने जा रहे हैं, जो मां-बाप के साथ खाना नहीं खा सकता है. 

जी हां, सुनने में अजीब लगा न? दरअसल, इंग्लैंड के लीड्स में रहने वाले ग्रेसन व्हाइटेकर नाम के लड़के को एक अजीब बीमारी है, जो उसे दूसरों के साथ खाने का सुख नहीं लेने देती. 

ग्रेसन के माता-पिता, एलेक्स और डॉन, उसे बचपन से ही अकेले अपने कमरे में ज्यादातर समय बिताते हुए देखते आ रहे हैं, जो उन्हें काफी दुखी करता है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि, ग्रेसन ने कभी भी परिवार के साथ त्यौहारों पर भोजन नहीं किया, और इससे जुड़ी कोई सुखद यादें भी नहीं हैं. 

वह हमेशा अपना कमरा बंद करके बैठ जाता था, जिससे उसके परिवार वाले परेशान होते थे. अब तो उसने अपना घर छोड़ दिया है, ताकि उसे परिवार के किसी भी सदस्य की आवाज़ न सुननी पड़े, 

ग्रेसन को जो मेडिकल समस्या है, वह मिसोफोनिया कहलाती है. इस हालत में व्यक्ति हर प्रकार की आवाज़ से भावनात्मक रूप से प्रभावित हो जाता है.

किसी का बोलना या फिर खाने-पीने की आवाज़ तक उसे परेशान कर देती है. ग्रेसन को यह समस्या बचपन से है, जिसके कारण उसे स्कूल भी छोड़ना पड़ा.

वह किसी भी आवाज़ को सहन नहीं कर सकता. आपको बता दें वर्तमान में, वह अपनी पार्टनर बेथ के साथ रहता है, जो उसकी स्थिति को पूरी तरह समझती है.

इसके अलावा, ग्रेसन थैरेपी का भी सहारा ले रहा है, जिससे उसकी हालत में कुछ सुधार हुआ है. 

\