OMG! यहां अपार्टमेंट्स के ऊपर चलती हैं गाड़ियां, नीचे रहते हैं सैकड़ों लोग

विज्ञान के सहारे आज इंसान ने काफी ज्यादा तरक्की कर ली है अब इंसान ऐसे-ऐसे नमूने तैयार कर देते हैं जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है. 

आपने कभी भी ट्रेन को घर के सामने की सड़क पर चलते हुए नहीं देखा होगा लेकिन चीन में ऐसा होता है. इतना ही नहीं यहां तो गाड़ियां और बसें भी अपार्टमेंट की छत पर दौड़ते नजर आते हैं. 

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें बिल्डिंग के अंदर से ट्रेन गुजर रही है. ये वीडियो कोई फेक नहीं बल्कि सच है. 

चीन में चलने वाली एक ट्रेन रिहायशी बिल्डिंग के अंदर से होकर गुजरती है. ये कोई आज नहीं बनाई गई है बल्कि सालों से ट्रेन का यूं आना-जाना चल रहा है और इससे लोगों को कोई परेशानी नहीं होती है. 

वायरल वीडियो में आपको एक चमचमाती हुई सड़क दिख रही है जिस पर तेजी से गाड़ियां भाग रही है.

इस पर जरा सा नीचे देखने पर आपको दिखेगा कि वहां पर हाईराइज बिल्डिंग्स है. इन अपार्टमेंट्स के ठीक ऊपर ये ओवरब्रिज बना हुआ है जहां गाड़ियां चल रही है. 

ये अपार्टमेंट भी खाली नहीं है यहां करोड़ों लोगों के परिवार रहते हैं इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट itschina.baby नाम से शेयर किया गया है. 

इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है एक यूजर ने लिखा वो तो ठीक है पर छत पर कपड़े कैसे सूखेंगे? एक अन्य यूजर ने लिखा अगर भूकंप आ गया तो?