OMG! यहां लोग गधों को पकड़ कर खिला रहे हैं गुलाब जामुन, हैरान कर देगी वजह
मध्य प्रदेश के मंदसौर से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां लोग गधों को पकड़-पकड़ कर गुलाब जामुन खिला रहे हैं.
वहीं इसके पीछे का कारण भी बेहद अलग है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.
वैसे तो देश के अलग-अलग कोनों में कई तरह की रीति रिवाज और मान्यताएं चलती रहती हैं.
ऐसी ही मान्यताएं यहां के लोगों नेवी की थी. जिसका पालन करते हुए अब वह गधों को गुलाब जामुन खिला रहे हैं.
देशभर में मानसून की ताबड़तोड़ एंट्री होने के साथ ही प्रदेश में भी मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. लेकिन, पिछले कुछ समय से मंदसौर जिले में मानसून की बारिश नहीं हो रही थी.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने अच्छी बारिश की कामना के साथ गधों से श्मशान में हल चलवाया था और नमक की बुआई की गई थी.
कामना करने वाले लोगों का कहना था कि यदि मंदसौर शहर में अच्छी बारिश होती है तो वह इन गधों को गुलाब जामुन खिलाएंगे.
मंदसौर और आस-पास के इलाकों में झमाझम बारिश होने के बाद अब मान्यता का पालन करते हुए लोग गधों को गुलाब जामुन खिला रहे हैं.
वही लोगों का कहना है कि ये वहीं गधे हैं, जिनसे शमशान में हल चलवाया गया था.