OMG! शख्स ने चावल के एक दाने से बना दिया Godzilla, देखकर रह जाएंगे दंग
कई साल पहले रिलीज़ हुआ एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों को चौंका रहा है.
इंटरनेट पर तहलका मचाने वाले इस वीडियो में रूसी मास्टर ज्वैलर मिखाइल म्यागकोव को चावल के एक दाने से गॉडज़िला की मूर्ति बनाते हुए दिखाया गया है , जिसकी लंबाई सिर्फ़ 0.3 इंच है.
यह वीडियो अब व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है, जिससे लोग कलाकार की सटीकता और कौशल से चकित हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @retroscifiart नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो में रूसी ज्वेलर को माइक्रोस्कोप के नीचे चावल के दाने पर महीन कलाकारी करते हुए देखा जा सकता है.
कमाल की बात ये है कि छोटे से दाने पर भी गॉडजिला की बनावट और उसकी त्वचा की डिटेलिंग का पूरा ख्याल रखा गया है.
वीडियो पर एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि-इसमें जो डिटेलिंग की गई है वो काफी इम्प्रेसिव है. दूसरे यूजर का कहना है कि ये एक लाजवाब कृति है.