OMG! डेढ़ साल के बच्चे ने किया कमाल, पेंटिंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

1 वर्ष और 152 दिन की छोटी सी उम्र में, बच्चे ने ना सिर्फ पेंटिंग बनाई बल्कि इसे बेचकर अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है

दरअसल, घाना के रहने वाले एक शख्स को गिनीज वर्ड रिकॉर्ड ने सबसे छोटे कलाकार की उपाधि दी है  

घाना के कलाकार ऐस-लियाम नाना सैम अंकराह का नाम दुनिया के सबसे कम उम्र के पुरुष कलाकार के तौर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR ) दर्ज हुआ है

हैरानी की बात ये है कि इस बच्चे की उम्र महज 1 वर्ष और 152 दिन की है. इस बच्चे ने ना सिर्फ पेंटिंग बनाई बल्कि इसे बेचने में भी सफलता प्राप्त की है

बच्चे की मां ने बताया कि ऐस-लियाम जब छः महीने का था, तभी से ही चित्रकला के प्रति आकर्षित होता था. धीरे-धीरे उसकी दिलचस्पी बढ़ती चली गई

उन्होंने बताया कि शुरुआत में काम करते वक्त उसे थोडा व्यस्त रखने के लिए कुछ रंगों के साथ उसे खेलने देती थी, एक दिन उसने कुछ ऐसा बनाया जो दिखने में प्यारा लगा, वो इसकी पहली

ऐस-लियाम ना सिर्फ घाना में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया का भी ध्यान आकर्षित किया है. इसके साथ ही घाना की प्रथम महिला तक भी ऐस लियाम के चर्चा पहुंच गई है

वहीं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, ऐस-लियाम को दुनिया के सबसे कम उम्र के कलाकार (पुरुष) के रिकॉर्ड को मंजूरी मिलने के बाद

उन्हें ऐसे माहौल में रखने के अवसरों की तलाश की जा रही है, जहां उनकी इस प्रतिभा को बचाया और बढ़ाया जा सके

बच्चे का परिवार मदद की तलाश कर रहा है और साथ में वह बच्चे की पेंटिंग बेचकर उसके पालन पोषण की कोशिश कर रहा है