OMG! बाइडेन और शी जिनपिंग के बीच हुई जमकर बहस, जानें, क्यों?

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एकदूसरे से फोन पर बात की.

फोन कॉल के दौरान ताइवान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और सुरक्षा मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई.

कैलिफोर्निया में नवंबर में हुए शिखर सम्मेलन के बाद दोनों नेताओं की यह पहली बातचीत थी.

इस दौरान दोनों देशों की सेनाओं के संबंधों और चीन से घातक फेंटानिल दवाओं की सप्लाई को रोकने के लिए सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की.

फेंटानिल एक सिंथेटिक दर्द निवारक औषधि है, जिसका इस्तेमाल नशे के लिए भी किया जाता है. 

शी जिनपिंग के साथ बातचीत में बाइडन ने चीन पर अवैध मादक पदार्थों के निर्यात पर रोक लगाने का दबाव भी डाला.

बाइडन ने अमेरिका की एक चीन नीति की पुष्टि की और दोहराया कि अमेरिका ताइवान को बीजिंग के नियंत्रण में लाने के लिए जबर्दस्ती करने के किसी भी साधन का विरोध करता है.

बाइडेन ने चीन में हिरासत में लिए गए या बाहर निकलने से रोके गए अमेरिकी नागरिकों की परेशानी का मुद्दा भी शी जिनपिंग के सामने उठाया.

वहीं शी जिनपिंग ने ताइवान को एक घरेलू मामला बताते हुए इस द्वीप के लिए अमेरिकी समर्थन का कड़ा विरोध किया.