OMG! पैसे लेकर 'स्वर्ग में प्लॉट' दिला रहा ये चर्च, बस इतनी है कीमत

दरअसल, मेक्सिको का एक चर्च अपने अनोखे ऑफर के लिए सुर्खियों में है और वो ऑफर है स्वर्ग में प्लॉट्स बेचना. 

इस चर्च का नाम ‘इग्लेसिया डेल फाइनल डे लॉस टिमपोस’ है, जिसे ‘चर्च ऑफ द एंड ऑफ टाइम्स’ के नाम से जाना जाता है. 

दावा किया जाता है कि इस चर्च के पादरी की साल 2017 में भगवान से एक पर्सनल मीटिंग हुई थी.

इस दौरान उन्हें ये ईश्वरीय स्वीकृति मिली थी कि वो स्वर्ग में जमीनों की खरीद-बिक्री करवा सकते हैं. 

चर्च के पादरी के मुताबिक, आप स्वर्ग में 100 डॉलर यानी 8,345 रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से अपने लिए जमीन सिक्योर कर सकते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पादरी भगवान के महल के पास मौजूद प्रमुख जगहों और स्वर्ग में एक निश्चित जगह दिलाने का लोगों से वादा भी करता है. 

दिलचस्प बात ये है कि चर्च अलग-अलग पेमेंट्स मोड से पैसों का भुगतान भी स्वीकार करता है, जिसमें पेपल, गूगल पे, वीजा के साथ-साथ कई अन्य फ्लेक्सिबल पेमेंट प्लान भी शामिल हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें मास्क लगाए एक पादरी को दिखाया गया है. 

साथ ही सुनहरी किरणों से घिरा एक आलीशान घर भी दिखाया गया है, जिसमें चार लोगों का एक खुशहाल परिवार रहने के लिए जाता नजर आता है.

इसमें यह भी बताया गया है कि चर्च ने साल 2017 से अब तक स्वर्ग में कथित जमीनों को बेचकर लाखों डॉलर कमाए हैं.