OMG! इस लड़की ने पतली कमर के लिए निकलवा दी अपनी 4 पसलियां, खर्च किए लाखों रुपये
न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट के अनुसार, अमेरिका के कानसास सिटी की 27 वर्षीय ट्रांसजेंडर महिला एमिली जेम्स इन दिनों चर्चा में हैं.
जी हां, उन्होंने अपनी पतली कमर पाने के लिए अपनी 4 पसलियां निकलवा दी हैं. इस सर्जरी में उन्होंने करीब 17,000 डॉलर (लगभग 15 लाख रुपये) खर्च किए.
एमिली का कहना है कि उन्हें हमेशा से पतली कमर की चाहत थी और इसके लिए उन्होंने ये कदम उठाया.
सर्जरी के बाद एमिली ने बताया कि अब वो अपनी पसलियों से खुद के लिए मुकुट बनवाना चाहती हैं. शुरुआत में एमिली ने इन पसलियों को अपनी बेस्ट फ्रेंड को देने का विचार किया था.
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सर्जरी की पूरी जानकारी शेयर की और रिकवरी के बारे में भी बताया.
वहीं इस मामले में कई लोग हैरान हैं और कुछ ने ट्रोलिंग भी की. सोशल मीडिया पर एक वीडियो में किसी ने कहा कि उन्हें अपनी पसलियां उबालकर खा लेनी चाहिए.
इस पर एमिली ने जवाब दिया कि इंसानी मांस खाना सुरक्षित नहीं है इसलिए वो ऐसा नहीं करेंगी.
एमिली ने ये भी कहा कि ये उनका पैसा और उनका शरीर है और वे अपनी इच्छा से जो चाहें कर सकती हैं.