OMG! एक ही बार में 600 फ्राइड चिकन और 100 बर्गर खा जाती थी ये लड़की
दुनिया में एक से बढ़कर एक चीजें देखने को मिलती हैं. कई बार हम लोगों के सामने ऐसी चीज आ जाती है जिन्हें देखकर आंखों पर यकीन ही नहीं होता है.
ऐसा ही एक मामला जापान से सामने आया है. जहां की एक महिला ने दुनिया को 100 बर्गर खाकर हैरान कर दिया.
दरअसल, यह महिला जापान की एक फेमस कॉम्पिटेटिव ईटर है जिसने अब सन्यास की घोषणा कर दी है.
लेकिन जाते-जाते अपने फॉलोवर्स को गजब का सरप्राइज दिया है. वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है.
महिला का नाम यूका कीनोशिटा है और वे एक जापानीज कॉम्पिटेटिव ईटर हैं. वे काफी पॉपुलर हैं और यूट्यूब पर उनके 5.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की मानें तो वे काफी समय से अपने हेल्थ इश्यूज की वजह से लाइमलाइट से दूर थीं. वे 7 महीने के ब्रेक के बाद लोगों के बीच आईं.
उन्हें बाइपोलर एफेक्टिव डिसऑर्डर हो गया था. हालांकि बीमारी से लौटने के बाद यूका ने 600 फ्राइड चिकन और 100 बर्गर एक बार में खा लिया.
यूका ने रिटायरमेंट के बाद वीडियो में कहा था-अच्छा है मैं अब ढेर सारा खाने से रिटायर हो रही हूं. मैं 4 फरवरी को 40 की हो गई हूं और अब मैं इतना ज्यादा खाना खा-खाकर थक गई हूं.