OMG! ये है पतली-पतली रोटियों का 'बाप', खत्म करने पर मिलता है 1 लाख का इनाम
भारत में कई ऐसी डिशेज बनाई जाती है जो अपने स्वाद के साथ-साथ खास वजह से भी मशहूर है. किसी में ऐसी चीज मिलाई जाती है जो उसे अनोखा बना देती है.
वैसे तो राजस्थान को अपने दाल-बाटी के लिए जाना जाता है लेकिन आज हम आपको इस प्रदेश की एक ऐसी डिश के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अकेले खत्म करना किसी के बस की बात नहीं है.
जी हां हम बात कर रहे हैं राजस्थान के मशहूर राम रोटा की. जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है कि ये एक तरह की रोटी है. लेकिन अपने आकार की वजह से इसे रोटा कहा जाता है.
सोशल मीडिया पर इस राम रोटा को बनाते हुए एक वीडियो शेयर किया गया है. साथ ही लोगों को चैलेंज भी किया गया कि अगर कोई इस राम रोटा को अकेला खत्म कर दे तो उसे 1 लाख का इनाम दिया जाएगा.
राम रोटा खाने वाले को मिलेगा इनाम #reels #viral #trending #fyp #reels #explorepage
राम रोटा खाने वाले को मिलेगा इनाम #reels #viral #trending #fyp #reels #explorepage
राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में आपको महिलाओं की जगह गांव के मर्द इस राम रोटा को बनाते दिख जाएंगे. अपने दोस्तों के साथ बैठकर मर्द इस राम रोटा को तैयार करते हैं.
घर के बाहर मिट्टी के चूल्हे पर इस रोम रोटा को सेंका जाता है. ये एक तरह की रोटी ही है. लेकिन इसे काफी बड़ा और मोटा बनाया जाता है.
ऐसे में एक रोटी को आराम से चार से पांच लोग खा सकते हैं. इसे एक इंसान खत्म नहीं कर पाता.
इस राम रोटा को दोस्तों का समूह आराम से खाता है. इसे गेंहू के आटे के अलावा बाजरे या कई तरह के अनाज को मिलाकर पिसवाए गए आटे से भी बनाया जाता है.
ये इतना बड़ा होता है कि चैलेंज दिया गया है कि अगर कोई इसे अकेला खा ले तो उसे एक लाख का इनाम भी मिलेगा.