OMG! ये है दुनिया का सबसे खतरनाक चाकू, कीमत और खासियत जान उड़ जाएंगे होश

किसी भी चीज की कीमत उसकी खूबियों पर निर्भर करती है. ऐसा ही कुछ इस चाकू के साथ भी है. जो लाखों रुपये में बिकता है. 

दुनियाभर में कई तरह और डिजाइन के चाकू आते हैं. इतना ही नहीं सभी चाकूओं का इस्तेमाल भी अलग-अलग होता है.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे चाकू के बारे में बताएंगे जो दुनिया का सबसे खतरनाक माना जाता है. 

जी हां हम बात कर रहे हैं दमिश्क चाकू की जो जर्मनी में मिलते हैं. इन्हें बनाने के पीछे एक परंपरा छिपी है जो लोगों को काफी आकर्षित करती है. 

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक जर्मन के एक लोहार लार्स शाइडलर ने कुथ साल पहले दुनिया का सबसे तेज और सबसे महंगा चाकू बनाया है. 

सदियों पुरानी ये कला आज भी जीवित है. वहीं इसे बनाए जाने का तरीका बेहद हटकर है. चाकू जितनी अधिक गुणवत्ता का होगा उसकी कीमत उतनी अधिक होगी. 

एक अनुमान के मुताबिक इसे खरीदने के लिए लोग 5000 डॉलर (करीब 4 लाख रुपये) भी देने को तैयार रहते हैं. इन चाकुओं को बनाने वालों का कहना है कि ये काम कई पीढ़ियों से चला आ रहा है. बस इसको बनाते समय काफी ख्याल रखा जाता है. 

इसे बनाने के लिए अलग-अलग गुणों वाली कील की परतों को एक साथ रखा जाता है और इन्हें 1200 डिग्री सेल्सियस तापमान पर आकार दिया जाता है.

क्योंकि इस तापमान स्टील को आराम से आकार दिया जा सकता है और जब ये पूरी तरीके से तैयार हो जाती है तो इसे तेजाब में डुबाया जाता है. जिससे चाकू पर खास दमिश्क पैटर्न उभरकर आता है. जो दिखने में काफी खूबसूरत लगती है.

जब चाकू पूरी तरीके से तैयार हो जाता है तो इसे तेल में डुबाकर धार लगाई जाती है . हैरानी की बात तो ये हैं कि इसका हैंडल लकड़ी और हाथी के दांत से तैयार किया जाता है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस एक दमिश्क चाकू की स्टील की 360 परतें होती हैं और इसका इस्तेमाल मध्यकाल में भी होता था. इसके नाम को लेकर एक बात कही जाती है कि इसका नाम सीरिया के ऊपर रखा गया है.