OMG! जवान दिखने के लिए बेटे के खून का इस्तेमाल करेगी ये महिला, पसंद नहीं बुढ़ापा
नौजवान बने रहने की चाहत में लोग क्या कुछ नहीं करते. ब्लड ट्रांसफ्यूजन से लेकर कॉस्मेटिक सर्जरी और स्किन में इंजेक्शन लगवाने से लेकर डाइट कंट्रोल तक बहुत कुछ करना पड़ता है.
ऐसी ही एक कहानी अमेरिका के लॉस एंजिल्स निवासी एक महिला की है जो खुद को ह्यूमन बार्बी डॉल घोषित कर चुकी हैं.
47 साल की मार्सेला इग्लेसिया अपने शरीर पर उम्र का प्रभाव खत्म करने के लिए अपने बेटे के खून का इस्तेमाल करेंगी.
सोते-जागते, उठते-बैठते खुद को बार्बी मान चुकीं महिला सर्जरी के नाम पर करीब 1 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.
मार्सेला का दावा है कि वो अब अपने बेटे का खून चढ़वाएंगी. महिला का कहना है कि उनका 23 साल का बेटा रोड्रिगो उन्हें अपना खून देने को तैयार है.
खुद को ह्यूमन बार्बी कहने वाली मार्सेला इग्लेसिया का दावा है कि उसका बेटा खून देने के लिए बेहद खुश है.
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, मार्सेला ने अलग-अलग कॉस्मेटिक सर्जरी पर अब तक 99 करोड़ से अधिक खर्च किए है.
मार्सेला अब ब्लड ट्रांसफ्यूजन करवाने जा रही हैं. इसके लिए वो सख्त डाइट का सेवन करती है और 1 घंटे कसरत और 8 घंटे की नींद लेती है.
वहीं सोया प्रोडक्ट और शराब से दूर रहती हैं. उन्हें मछली खाना पसंद है. उन्होंने कहा मुझे बुढ़ापा पसंद नहीं.