OMG!पुतिन को लेकर ये क्या बोल रही रूस की जनता? यूक्रेन युद्ध से...
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बीच रूस में चुनाव शुरू हो गए हैं. जिसमें राष्ट्रपति पुतिन का पलड़ा सबसे भारी नजर आ रहा है.
शुक्रवार से रूस में शुरू हुए चुनावों में यह बात साबित होती दिख रही है.
चुनाव में रूसी राष्ट्रपति और यूक्रेन के साथ युद्ध के लिए जबरदस्त समर्थन देखने को मिल रहा है. रूस में 15 से 17 मार्च तक वोटिंग होगी.
रूस के लोगों का का कहना है कि वे लोग पुतिन का इसलिए समर्थन करेंगे क्योंकि पुतिन ने रूस को खड़ा किया है और रूस पश्चिमी देशों और यूक्रेन को हरा देगा.
बता दें कि पश्चिमी देश पुतिन को एक 'तानाशाह', 'वॉर क्रिमिनल' और 'हत्यारे' के रूप में देखते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले महीने पुतिन के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था.
रूस में हुए एक सर्वे की मानें तो यूक्रेन के साथ युद्ध के बाद रूस में पुतिन की लोकप्रियता कई गुना बढ़ गई है. इससे सत्ता पर पुतिन की पकड़ भी मजबूत हुई है.
क्रेमलिन के एक अधिकारियों का कहना है कि पुतिन का कोई प्रतिद्वंदी नहीं है. वह बहुत ऊपर उठ चुके हैं.
पुतिन ने फरवरी 2022 में यूक्रेन के साथ युद्ध की घोषणा की थी. एक रूसी सर्वेक्षणकर्ता लेवाडा सेंटर के अनुसार वर्तमान में पुतिन की अप्रूवल रेटिंग 86 प्रतिशत है जो यूक्रेन युद्ध से पहले 71 प्रतिशत थी.