OMG! दुनिया का अनोखा पुल, जहां पानी पर चलती हैं कारें

दुनिया में कुछ ऐसी चीजें हैं जिसे देखकर इंसान हैरान हो जाता है. इंसानों की हैरान करने वाली कलाकारी या कुदरत का चमत्कार खुशनसीब लोगों को ही देखने को मिलता है.

ोआज के वैज्ञानिक युग में तकनीक की मदद से कई ऐसे कारमनामे किए जा रहे हैं जिसे देखकर आम से लेकर खास इंसान भी हैरत में पड़ जाता है. 

कुछ ऐसा ही चमत्कार चीन में है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो जा जाता है. चीन के Shiziguan प्रांत में घाटी में नदी पर बना हुआ पुल का नजारा किसी को भी हैरान कर सकता है. 

अगर आप पहली बार इस पुल को देखेंगे तो ऐसा लगेगा कि पुल नदी पर तैर रहा है और उस पर गाड़ियां सरपट दौड़ रही हैं. 

हैरान कर देने वाले इस पुल का कमाल देखने के लिए दुनियाभर से लोग यहां आते हैं. साथ ही यहां नदी पर तैर रहे पुल पर सरपट गाड़ी दौड़ाकर आनंद लेते हैं. 

बता दें कि यह हैरान कर देने वाला पुल दक्षिण-पश्चिमी चीन के जुआन काउंटी में स्थित है. शिजिगुआन फ्लोटिंग ब्रिज दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करती है. 

हरे-भरे पेड़ों और नदी से घिरे शिजिगुआन के भीतर लकड़ी के तख्ते पर बना ये पुल को अविस्मरणीय अनुभव देता है.

इस पुल पर चलती गाड़ियां देखने में ऐसी गलती हैं मानों वह पुल नहीं, बल्कि पानी की सतह पर चल रही हैं. गाड़ी के अंदर बैठे लोगों को ऐसा लगता है कि नदी उनके साथ चल रही है.

यह पुल घुमावदार नदी के ऊपर बना हुआ है जो कि 500 मीटर लंबा और 4.5 मीटर चौड़ा है. इस अनोखे पुल के देखने के लिए रोजाना 10 हजार से अधिक लोग पहुंचते हैं.