एक बार गाड़ी का चालान कटने के बाद क्या फिर से कट सकता है? जान लें

बता दें कि ये कहना गलत होगा कि दिन में एक बार चालान होने के बाद दूसरी बार आपका चालान नहीं हो सकता है.

हालांकि कुछ मामलें में आपका दिन में एक बार चालान होने पर दोबारा चालान नहीं होता है, लेकिन ऐसा हर मामले में नहीं होता है.

उदाहरण के लिए जैसे एक दिन में एक बार जिस नियम का उल्लंघन करने पर आपका चालान कट गया है, तो दोबारा वो नियम तोड़ने पर आपका चालान नहीं होता है.

लेकिन अगर आप कोई और नियम तोड़ते हैं, या सड़कों पर बार-बार नियमों का उल्लघंन करते हैं, तो आपका दिन में एक नहीं कई बार चालान हो सकता है.

बता दें कि बिना हेलमेट के बाइक, स्कूटर आदि पर चलना ये एक ऐसा मामला है कि जिसमें अगर आप एक बार घर से निकल गए हैं, तो इस गलती को सुधारा नहीं जा सकता है.

ऐसे में पुलिस एक बार चालान काटने के बाद आपको पूरा दिन के लिए छोड़ सकती है, लेकिन इसके अलावा आप कोई नियम तोड़ते हैं, तो आपका चालान काटा जा सकता है..

जानकारी के मुताबिक ओवरस्पीडिंग, रेड लाइट क्रॉस आदि जैसे चालान आप जितनी बार नियम तोड़ेंगे या जितनी बार सड़क पर लगे कैमरे की नजर में आओगे, आपका उतनी बार चालान कटेगा.

इसमें ये नहीं होता है कि एक बार चालान कट गया है तो दूसरी बार चालान नहीं कट सकता है. ये नियम ऐसे होते हैं, जिन्हें आप एक बार तोड़ने की गलती करने के बाद दोबारा सुधार सकते हैं.