एक बार फिर दुनिया में नंबर 1 बनी भारत की ये व्हिस्की, जानें इसका नाम
भारत में बनी शराब दुनियाभर की सभी व्हिस्की को पछाड़ दिया है और नंबर 1 व्हिस्की बन गई है.
बता दें कि भारत में बनी इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023 को USA Spirits Ratings में दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की का अवार्ड मिला है.
इंद्री को 100 अलग-अलग व्हिस्की जिनमें अमेरिकी सिंगल माल्ट, स्कॉच व्हिस्की, बॉर्बन्स, कैनेडियन व्हिस्की, ऑस्ट्रेलियाई सिंगल माल्ट
और ब्रिटिश सिंगल माल्ट शामिल हैं उनेक टेस्ट यानि चखने के बाद सबसे अच्छा माना गया है.
एक बार फिर दुनियाशराब भले ही बुरी चीज है, लेकिन भारतीयों के लिए ये नंबर 1 का खिताब जीतना बड़ी बात है.
में नंबर 1 बनी भारत की ये व्हिस्की, जानें इसका नाम
वहीं इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की को अगर आप उत्तर प्रदेश में खरीदते हैं तो ये आपको 3100 रुपये के आस पास मिलेगी.
जबकि, अगर आप इसे महाराष्ट्र में खरीदते हैं तो ये आपको 5100 रुपये के आसपास मिलेगी.
फिलहाल ये शराब भारत के 19 राज्यों और दुनिया के 17 देशों में उपलब्ध है.
इस व्हिस्की की खासियत ये है कि इसे लॉन्च हुए अभी मात्र दो साल ही हुए हैं. इस बीच इसनें 14 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर लिया है.