कभी 6 रुपये में मिलता था ताज होटल में लग्जरी कमरा, आज लाखों में है किराया
ताज होटल की गिनती भारत के सबसे मंहगे और आलीशान होटलों में होती है.
अगर आज के समय में आप ताज होटल में एक दिन बिताना चाहते हैं, तो आपके जेब को इसकी अच्छी खासी कीमत चुकानी होती है.
लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब आप सिर्फ 6 रुपये देकर एक रात के लिए रूक सकते थे.
ये बिल्कुल सच है. आज से 121 साल पहले ताज होटल में एक रात रुकने के लिए आपको केवल 6 रुपया देना होता था.
टाटा ग्रुप के फाउंडर जमशेदजी टाटा ने पहला ताज होटल 1903 में मुंबई में खोला था जो आज भी है.
कुछ समय पहले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यानी ट्विटर पर एक पुराना विज्ञापन शेयर किया, जिसमें यह जानकारी दी गई है.
महिंद्रा ने विज्ञापन के कैप्शन में लिखा कि महंगाई को मात देने का यह तरीका है. टाइम मशीन की सहायता से वक्त में काफी पीछे जाओ. ताज होटल, मुंबई में एक रात बिताने के लिए आपको 6 रुपये देने होते थे.
लेकिन आज ताज होटल का किराया लाखों में है. इस होटल में सबसे महंगे कमरे का किराया 1.65 लाख रुपये है.
समय के साथ कंपनी ने अलग-अलग शहरों और देशों में ताज होटल खोले. इनमें दिल्ली में भी एक ताज होटल मौजूद है.
दिल्ली वाले ताज का अधिकतम किराया प्रेसिडेंशियल सुइट के लिए 7 लाख रुपये है.
अब ताज के 100 से अधिक होटल हैं. इसके होटल लंदन, श्रीलंका, मालदीव्स और नेपाल में भी है.