ऑनलाइन कैब सर्विस उबर ने पाकिस्तान में बंद की सेवाएं, ये है वजह?
ग्लोबल कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी उबर ने पाकिस्तान में अपनी सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया है.
कंपनी ने इसी सप्ताह एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.
कंपनी ने पड़ोसी देश में अपना कारोबार समेटने का कारण भी बताया है.
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, उबर की ओर से मंगलवार को जारी बयान में उसके प्रवक्ता ने कहा कि
पाकिस्तान में स्थानीय प्रतिस्पर्धियों से उसे कड़ी टक्कर मिल रही थी.
इस कारण उसने पाकिस्तान के बाजार से बाहर निकलने का फैसला किया है.
उबर पहले से ही पाकिस्तान में अपने कारोबार को समेटने में लगी हुई थी.
कंपनी ने साल 2022 में ही देश के कई शहरों में अपने परिचालन को बंद कर दिया था.
उस समय जिन शहरों में परिचालन को बंद किया गया था, उनमें कराची, मुल्तान, फैसलाबाद, पेशावर और इस्लामाबाद जैसे पाकिस्तान के बड़े शहर शामिल थे.