Fortune Magazine की 100 सबसे पावरफुल बिजनेस पर्सन की सूची में केवल 1 भारतीय
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का नाम दुनियाभर में लगातार ऊंचा हो रहा है.
फॉर्च्यून मैगजीन की सबसे पावरफुल बिजनेस पर्सन की सूची में मुकेश अंबानी ने भी जगह बनाई है.
इस प्रतिष्ठित सूची में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों का चयन किया गया है, जिसमें मुकेश अंबानी 12वें स्थान पर हैं.
खास बात यह है कि वे इस सूची में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय हैं. इसके अलावा, इस सूची में छह भारतीय मूल के कारोबारी भी शामिल हैं.
फॉर्च्यून की सूची में पहले स्थान पर टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क हैं, जबकि एनवीडिया (Nvidia) के जेन्सेन हुआंग दूसरे स्थान पर हैं.
माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला तीसरे स्थान पर हैं, वॉरेन बफे चौथे, जेपी मॉर्गन के जैमी डिमोन पांचवें, एप्पल के टिम कुक छठे, और मेटा के मार्क जुकरबर्ग सातवें स्थान पर हैं.
इस सूची में भारतीय मूल के सत्या नडेला को सबसे ऊंचा स्थान मिला है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी टॉप 10 में हैं.
अन्य भारतीय मूल के कारोबारियों में एडोब (Adobe) के सीईओ शांतनु नारायण 52वें स्थान पर हैं. इसके अलावा, नेल मोहन, विनोद खोसला और तरंग अमीन भी इस सूची का हिस्सा हैं.
हाल ही में मुकेश अंबानी एडेलगिव-हुरुन इंडिया की दान देने वाले अरबपतियों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे. इस साल उन्होंने 407 करोड़ रुपये दान किए हैं.
HCL टेक्नोलॉजीज के शिव नादर ने 2023-24 में दान के मामले में पहला स्थान हासिल किया, जिससे उन्होंने परोपकार में अन्य अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया.