दिल्ली में इस जगह पर बना है सिर्फ 6 गज का मकान, तस्वीर देख हो जाएंगे हैरान
जानकारी के मुताबिक जिस जमीन पर आज यह इमारत खड़ी है, वो किसी इंजीनियर ने नहीं बल्कि ये बिहार के एक साधारण राजमिस्त्री ने बनाई है, जिसे उसने बाद में बेच दिया था.
दिल्ली के बुराड़ी मेन रोड से जब संत नगर मेन मार्केट के आखिरी हिस्से में पहुंचते हैं, तो वहां पर किसी से भी आप पूछेंगे कि 6 गज जमीन वाला घर तो वो लोग बता देंगे.
जब आप घर के पास पहुंचेंगे तो इस मकान को देखकर कारीगर की तारीफ न करें, ऐसा हो नहीं सकता.
यहां आने वाला हर शख्स कारीगर की तारीफ करते नहीं थकता, लेकिन इस मकान को बनाने वाला अब इस इलाके में नहीं रहता है.
बता दें इस इमारत के ग्राउंड फ्लोर से ही पहली मंजिल पर जाने का रास्ता निकलता है और ग्राउंड फ्लोर पर ही सीढ़ियों से सटा एक बाथरूम भी है.
ग्राउंड फ्लोर से ऊपर चढ़कर जब आप पहली मंजिल पर जाएंगे, तो एक बेड रूम और उससे सटा बाथरूम नजर आएगा.
बेडरूम से ही दूसरी मंजिल के लिए रास्ता निकाला गया है. पहली मंजिल पर पहुंचते ही एक बेड आपको नजर आएगा.
उस बेड को इस मकान के पहले मालिक ने कमरे के अंदर ही बनवाया था. तब से अब तक बेड उसी जगह पर है.
ये मकान तिकोने आकार का है. यानी दरवाजे से शुरू होकर अंत तक जाते-जाते दीवारें त्रिभुज की तरह जुड़ जाती हैं.