दुनिया के सबसे सूखे रेगिस्तान में एक दशक के बाद खिले फूल ही फूल, देखें PHOTOS
दक्षिण अमेरिका में स्थित देश चिली के अटाकामा रेगिस्तान को धरती का सबसे सूखा स्थान माना जाता है.
आपको हैरानी होगी कि यहां एक दशक में पहली बार फूल खिलने लगे हैं.
दुनिया के इस सबसे शुष्क रेगिस्तान के एक हिस्से में सफेद और बैंगनी रंग के खूबसूरत फूल खिल रहे हैं.
शोधकर्ता बताते हैं कि इस चमत्कारी घटना के पीछे का कारण शायद जलवायु परिवर्तन हो सकता है. ऐसे में आइए अटाकामा रेगिस्तान में खिले फूलों के विषय में जानते हैं.
अटाकामा रेगिस्तान में इन दिनों सर्दियों का मौसम चल रहा है, जिस बीच यहां फूल उगने लगे हैं.
जलवायु परिवर्तन के अलावा, कुछ लोग कहते हैं कि यह दुर्लभ फूल पतझड़ के दौरान उत्तरी चिली में हुई बारिश के कारण खिले हैं.
अप्रैल के मध्य में यहां लगभग 11 मिलीमीटर बारिश हुई, जिसमें 'कैमंचाका' नाम से जाना जाने वाला सुबह का कोहरा भी शामिल था. इस बारिश के कारण उगने वाली वनस्पति लगभग 15 साल तक खिली रह सकती है.
अटाकामा रेगिस्तान में खिलने वाले फूलों की प्रजाति है 'पाटा डी गुआनाको', जो चमकीले फ्यूशिया रंग के होते हैं. साथ ही यहां 'मैदान की आह' नामक सफेद रंग के फूल भी खिले हैं.
प्रमुख क्षेत्र जहां फूल उगे वे 115 से 155 वर्ग मील के बीच है.वैज्ञानिक अनुसंधान के प्रमुख सीजर पिजारो ने की है. उन्होंने कहा की जलवायु परिवर्तन इस चमत्कार का मुख्य कारण है.