मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल यानी 28 दिसंबर 2024 शनिवार को सुबह करीब 10 बजे नई दिल्ली में राजकीय सम्मान के साथ होगा.
डॉ. मनमोहन सिंह ने 10 वर्षों तक प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने से पहले आरबीआई गवर्नर, योजना आयोग के उपाध्यक्ष और वित्त मंत्री का भी कार्यभार संभाला था.
यूं तो मनमोहन सिंह से जुड़े कई किस्से हैं, लेकिन इनमें से एक रुपये के नोट का वो किस्सा भी याद आता है, जिसमें पहली बार उनके हस्ताक्षर दिखाई दिए थे.
2005 में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री के पद पर थे तब भारत सरकार ने 10 रुपये का एक नया नोट जारी किया था. उस पर मनमोहन सिंह के हस्ताक्षर थे.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर के तौर पर मनमोहन सिंह के कार्यकाल को बहुत सराहा गया था, और इस दौरान वे उस समय की सरकार की नजरों में आ गए थे.