उल्टी दिशा में बहती है देश की एकमात्र नदी, जानें वजह
देश की अधिकांश नदियां पश्चिम से पूरब की ओर बहते हुए बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है.
लेकिन, भारत की एक नदी ऐसी है जो उल्टी दिशा में बहती है.
नर्मदा नदी भारत के दो बड़े राज्य मध्यप्रदेश और गुजरात की प्रमुख नदी है.
गंगा और यमुना की तरह इसे भी पूजनीय माना जाता है.
नर्मदा नदी देश की सात प्रमुख नदियों में से एक है.
यह मैखल पर्वत के अमरकंटक से निकलती है.
नर्मदा नदी के उल्टी दिशा में बहने के पीछे वैज्ञानिक कारण रिफ्ट वैली है.
रिफ्ट वैली का मतलब यह है कि नदी की ढलान विपरीत दिशा में है.
नदी की ढलान जिस दिशा में होती है, नदी का प्रवाह भी उसी दिशा में होता है.
ढलान की वजह से ही नर्मदा नदी का प्रवाह पूरब से पश्चिम दिशा की ओर है.