दुनिया के सिर्फ इन 6 देशों के पास है न्यूक्लियर सबमरीन, जानें भारत है या नहीं?

भारत ने अपनी समुद्री सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए नौसेना को आधुनिक बनाने पर जोर दिया है, खासकर चीन के बढ़ते प्रभाव के कारण.

इसके तहत भारत ने अपनी नौसेना में नए युद्धपोत शामिल किए हैं, जिनमें INS सूरत, INS नीलगिरी और INS वाघशीर शामिल हैं.

इसके साथ ही भारत के पास दो न्यूक्लियर सबमरीन भी हैं, जो किसी भी युद्ध परिस्थिति में दुश्मन को नष्ट करने में सक्षम हैं. भारत एक और न्यूक्लियर सबमरीन बनाने की प्रक्रिया में है.

वहीं भारत दुनिया के उन 6 देशों में शामिल है, जिनके पास परमाणु पनडुब्बियां हैं. भारत के अलावा अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन भी न्यूक्लियर सबमरीन रखते हैं.

न्यूक्लियर सबमरीन की सबसे बड़ी विशेषता उनकी Immense Energy Potential है. ये पनडुब्बियां परमाणु रिएक्टर से चलती हैं और महीनों तक पानी के अंदर रहकर दुश्मन पर नजर रख सकती हैं.

इस तकनीक को विकसित करने में अमेरिका ने 1954 में सबसे पहले सफलता हासिल की थी. इसके बाद ब्रिटेन, रूस, फ्रांस, चीन और भारत ने भी इसे विकसित किया.

अमेरिका ने अपनी परमाणु पनडुब्बी की तकनीक ब्रिटेन को दी और बाद में उसने ऑस्ट्रेलिया के साथ इस तकनीक पर एक समझौता भी किया.