चिली के जंगलों में आग का तांडव, 112 मौते, 1000 से ज्यादा घर खाक... देखें खौफनाक मंजर
मध्य चिली में फायरफाइटर्स जी-जान लगाकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.
अब भी कई जगहों पर आग लगी हुई है. तेजी से फैली आग ने तीन दिन में 112 लोगों को मार डाला है.
सैकड़ों लोग अब भी लापता बताएं जा रहे हैं. इसके अलावा 1000 से ज्यादा घर जलकर खाक हो चुके हैं.
हजारों गाड़ियां राख में बदल चुकी हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका है विना डेल मार और वलपाइसो में. ये दोनों तटीय-पहाड़ी इलाके हैं.
दोनों शहरों को मिलाकर करीब यहां पर 10 लाख लोग रहते हैं. दोनों ही शहर राजधानी सैंटियागो से पश्चिम दिशा में है.
सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है, ताकि रेस्क्यू का काम आसानी से हो सके.
पूरे चिली में इस समय 165 जगहों पर आग लगी हुई है. आशंका है कि विना डेल मार और क्लिपे इलाकों में करीब 14 हजार मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.
61 साल की सुआरेज अपने घर से कुछ प्लेट और पोर्सीलीन से बनी गुड़िया ही निकाल पाईं. हालांकि वो जले घर के मलबे में अपने पुराने जेवर खोज रही है.
दक्षिणी गोलार्ध में गर्मियों में जंगल की आग लगती रहती है. लेकिन चिली में इस तरह की आग साल 2010 में आए भूकंप के बाद सबसे बड़ी आपदा बताई जा रही है.
राष्ट्रपति दुनियाभर से इमरजेंसी फंड्स की गुहार लगा रहे हैं. ताकि सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचाई जा सके.