आखिर ऐसा क्या बना रहा ओसामा बिन लादेन का भाई, जिसकी हर तरफ हो रही चर्चा
ओसामा बिन लादेन के भाई शेख तारिक बिन लादेन ने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट ‘ब्रिज ऑफ द होर्न्स’ को एक बार फिर दुनिया के सामने रखा है.
ये एक ब्रिज प्रोजेक्ट है जो साउथ अफ्रीका को मिडिल ईस्ट से जोड़ेगा.
ये दुनिया का सबसे बड़ा सस्पेंशन ब्रिज होगा जिसमें छह लेन हाई-वे के साथ रेल ट्रेक भी होगा.
इस पुल से रोजाना करीब एक लाख व्हीकल गुजर सकेंगे.
वहीं 50 हजार यात्री, गैस और वॉटर पाइपलाइन ट्रेन ट्रैक से एक तरफ से दूसरी तरफ जा पाएंगे.
इसको बनाने की अनुमानित लागत करीब 10 लाख 50 हजार करोड़ रुपये आएगी.
इस पुल के नीचे से बड़ी संख्या में जहाज गुजरेंगे क्योंकि रेड सी से स्वेज कैनाल को जोड़ने वाले समुद्री रास्ते पर इसका निर्माण होना है.
इसका एक छोर यमन और दूसरा छोर जिबूती में होगा.