गाजा में हाहाकार, IDF की बमबारी में 70 लोगों की मौत, दिखा भयावह मंजर

एक तरफ जहां पूरी दुनिया में आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इजरायल और हमास के बीच जंग आज भी जारी है.

इजरायल ने क्रिसमस के दिन गाजा पर बड़ा एयरस्ट्राइक किया है.

इजरायल ने क्रिसमिस की पूर्व संध्या से लेकर सोमवार की सुबह तक गाजा पर बम बरसाए हैं. इस हमले में करीब 70 लोगों की मौत की खबर है.

गाजा में हुए 70 लोगों की मौत के बाद हालात बेहद खराब हैं. लोगों को अपनों की लाश लेकर बेतहाशा भागते हुए देखा जा सकता है.

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने इजरायल के इस हमले को "नरसंहार" बताया है. यह हमला अल-मगाज़ी शरणार्थी शिविर पर किया गया है.

फ्रीडम थिएटर ने इजरायल के हमले को लेकर कहा कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमला हुआ है.

जेनिन स्थित थिएटर कंपनी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "क्रिसमस के दिन की शुरुआत जेनिन शरणार्थी शिविर पर एक और हमले के साथ हुई है."

बता दें कि फ्रीडम थिएटर के निर्माता मुस्तफा शेता को 13 दिसंबर को इजराय की सेना ने गिरफ्तार कर लिया था. वो तब से हिरासत में हैं.

इजरायल की सेना ने कहा है कि वो इस घटना की समीक्षा कर रहे हैं. सेना का कहना है कि वो हमास को निशाना बनाना चाहते हैं न कि आम नागरिकों को.