खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 7 आतंकी ढेर

पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है.

खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में अफगानिस्तान से लगी देश की सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात आतंकवादियों को मार गिराया है.

सुरक्षाबलों ने उत्तरी वजीरिस्तान के आदिवासी जिले गुलाम खान के स्पिंकई इलाके में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास सात आतंकवादियों का पता लगाया.

उसके बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने घुसपैठियों को घेर लिया.

आतंकियों की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हुई. इसमें मुठभेड़ में सात आतंकियों को मार गिराया.

मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद हुआ है.

बता दें कि पाकिस्तान लगातार तालिबान के नेतृत्व वाली अंतरिम अफगान सरकार से अपनी सीमा पर प्रभावी सीमा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कहता रहा है.

सेना ने फिर से अंतरिम शासकों से अपने दायित्वों को पूरा करने और पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी को समर्थन नहीं देने की अपील की है.

पाकिस्तान सेना ने आतंकवादियों को अफगान धरती के इस्तेमाल रोकने का आग्रह किया है.