दुनिया में अकसर गंभीर अपराध के दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने की मांग होती है, जिनमें भारत भी शामिल है.

लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे अधिक मौत की सजा देने वाला देश सऊदी नही बल्कि पाकिस्तान है.

पाकिस्तान विश्व में सबसे अधिक मृत्युदंड देने वाले देशों में शामिल है. वैश्विक स्तर पर मौत की सजा का सामना कर रहे कैदियों में 26 फीसदी पाकिस्तान में हैं.

एक गैर सरकारी संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2024 में कुल 6,161 कैदी मौत की सजा का सामना कर रहे हैं, जबकि 2023 में यह संख्या 6,039 थी.

यह संख्या पहले के रुझानों से अलग है, जब 2022 में मौत की सजा का सामना कर रहे लोगों की संख्या 3,226 थी.

आंकड़ों में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर मौत की सजा का सामना कर रहे कैदियों में 26 प्रतिशत पाकिस्तान में हैं.

वहीं, अन्य देशों की बात करें तो मौत की सजा सुनाने में चीन अव्वल देश है. एक रिपोर्ट के अनुसार चीन में साल 2022 में करीब 1000 लोगों को फांसी पर लटका दिया गया था.

वहीं दूसरे नंबर पर ईरान है, जहां कम से कम 567 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई. अगले स्थान पर सऊदी अरब है, जिसने साल 2022 में कम से कम 196 अपराधियों को मौत की सजा सुनाई थी.

अगला नंबर इजिप्ट 24 फांसी, अमेरिका 18 फांसी, सिंगापुर 11 फांसी, ईराक 11 फांसी, कुवैत 7 फांसी, सोमालिया 6 फांसी और साउथ सूडान है जहां 2022 में 5 अपराधियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी.