भारत में जारी लोकसभा चुनाव के बीच पाकिस्तान ने फिर एक बार बयान जारी कर अपने नाम के इस्तेमाल को लेकर ज्ञान दिया है.

पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय नेताओं को उसके नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

दरअसल पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय राजनेताओं से कहा कि वे अपने चुनावी भाषण में पाकिस्तान को शामिल न करें.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के नेता 'राष्ट्रवादी उत्साह जगाने के लिए पाकिस्तान विरोधी भावना का फायदा उठाते हैं.'

पाकिस्तान ने भारत के नेताओं पर उसके नाम का इस्तेमाल कर चुनावी लाभ हासिल करने का आरोप लगाया है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कहा, "हम भारतीय राजनेताओं से आग्रह करते हैं कि वे चुनावी लाभ के लिए पाकिस्तान को अपनी घरेलू राजनीति में घसीटना बंद करें.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह बयान बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताजा टिप्पणियों के संदर्भ में जारी किया गया था.

लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के नेताओं ने बार-बार कहा है कि मोदी सरकार पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर (PoK) को लेकर रहेगी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बुधवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘पीओके भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे.’

जारी बयान में पाकिस्तान में हो रहीं संदिग्ध हत्याओं का भी जिक्र किया गया है. पाकिस्तान ने इन कथित हत्याओं का आरोप भी भारत पर लगाया है.