तालिबान की धमकी पर घुटनों के बल आया पाकिस्तान, भारत के साथ व्यापार...
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है.
दोनों के बीच युद्ध जैसे हालात बनते जा रहे थे, लेकिन तालिबान की सीधी युद्ध की धमकी के बाद पाकिस्तान के तेवर ढीले पड़ते दिखाई दे रहे हैं.
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि वे तालिबान के साथ संघर्ष नहीं चाहते हैं.
हालांकि, पाकिस्तान अब अफगानिस्तान को भारत के साथ व्यापार के लिए दिए जाने वाले गलियारे को बंद कर सकता है.
आसिफ ने कहा, अगर तालिबान अफगान धरती पर पाकिस्तान विरोधी आतंकवादियों पर अंकुश लगाने में विफल रहता है तो उसे काबुल को सुविधा बंद करने का अधिकार है.
आसिफ ने कहा कि अगर तालिबान पाकिस्तान विरोधी आतंकवादियों पर लगाम नहीं लगाता है तो हम काबुल को भारत के साथ व्यापार के लिए दिए जाने वाले गलियारे को बंद कर सकते हैं.
उन्होंने कहा, अगर अफगानिस्तान हमारे साथ दुश्मन की तरह व्यवहार करता है, तो हमें उन्हें व्यापार गलियारा क्यों देना चाहिए.
ख्वाजा आसिफ का बयान ऐसे समय में आया है जब अफगानिस्तान में पाकिस्तानी वायु सेना के हवाई हमले के बाद दोनों के बीच तनाव है.
हमले के बाद तालिबान ने पाकिस्तान को सीधी चेतावनी दी थी, कि अगर युद्ध शुरू हुआ तो यह पाकिस्तान के नियंत्रण के बाहर होगा.