किसने चुरा लिया 27 लाख पाकिस्तानियों का पर्सनल डेटा? जांच में चला पता— दुबई के जरिए विदेशों में भेजा गया

1947 में भारत के बंटवारे से अस्तित्व में आया इस्लामिक मुल्क पाकिस्तान प्रारंभ से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है

कुछ पाकिस्तानी अपनों की ही जान के दुश्मन बन गए...आतंक के कारण यह मुल्क दुनियाभर में धिक्कारा जाने लगा

खबर है कि अब किसी ने 27 लाख पाकिस्तानियों का पर्सनल डेटा चोरी कर अर्जेंटीना-रोमानिया जैसे देशों में बेच दिया है

पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक- इस चोरी का खुलासा होम मिनिस्ट्री की जॉइंट इन्वेस्टिगेशन टीम ने किया है

बता दें कि नादरा पाकिस्तानी नागरिकों के लिए आईडेंटिटी कार्ड जारी करती है, यह कुछ वैसे ही होते हैं, जैसे भारत में आधार कार्ड होते हैं

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक- पाकिस्तान में डेटा चोरी का खेल 2019 में शुरू हुआ और 2023 के आखिर तक जारी रहा

जियो न्यूज के मुताबिक- जिन लोगों का डेटा लीक हुआ, उनमें फौज और ISI के अफसर भी शामिल हैं..तो ये खतरे की घंटी है