घुटने पर आया पाकिस्तान, दिल्ली में मनाएगा 'नेशनल डे'
पाकिस्तान में नई सरकार का गठन हो चुका है. जिसके बाद शहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए हैं.
नए सरकार का गठन होते पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भारत से रिश्ते सुधारने की कोशिश भी शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान इस साल अपना 'नेशनल डे' नई दिल्ली में मनाने जा रहा है. इस दिन दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यक्रम किए जाएंगे.
ये चार साल में पहली बार है, जब पाकिस्तान अपना नेशनल डे दिल्ली में मनाएगा. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने अपना राजदूत वापस बुला लिया था.
पाकिस्तान का नेशनल डे 23 मार्च को पड़ता है. ये वही तारीख है जब आजादी से पहले लाहौर में पाकिस्तान बनाने का प्रस्ताव रखा गया था.
पाकिस्तान के इतिहास में 23 मार्च की तारीख बहुत अहम है. ये वही तारीख है, जब 1940 में मुस्लिम लीग ने मुस्लिमों के लिए अलग मुल्क की मांग करते हुए एक प्रस्साव रखा गया था.
1940 में 22 से 24 मार्च के लाहौर में मुस्लिम लीग का सेशन हुआ था. इसी सेशन में पूरी तरह स्वायत्त और संप्रभु मुस्लिम मुल्क बनाने का प्रस्ताव रखा गया था.
इस प्रस्ताव में पाकिस्तान का जिक्र नहीं था. लेकिन बाद में जब पाकिस्तान बन गया तो इसे 'पाकिस्तान प्रस्ताव' भी कहा जाने लगा.
अली जिन्ना ने कहा था कि हिंदुओं और मुस्लमानों के बीच इतने व्यापक और तीखे मतभेद हैं कि उनका एक केंद्रीय सरकार के अंतर्गत साथ-साथ रहना गंभीर खतरे उत्पन्न कर सकता है.