बाप रे! पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति जानकार उड़ जाएंगे, एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

पाकिस्तान की कमज़ोर आर्थिक स्थिति किसी से भी छिपी नहीं है. देश काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है.

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के बारे में इस्लामाबाद स्थित थिंक टैंक तबदलैब ने कहा है कि देश की माली हालत नाजुक दौर में है.

थिंक टैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की ऋण प्रोफाइल बेहद चिंताजनक है. देश की उधार लेने और खर्च करने की आदतें अस्थिर होना इस चिंता को और बढ़ाता है.

68 पेज की ये रिपोर्ट रविवार को जारी की गई. इसमें कहा गया है कि देश का कुल ऋण और देनदारियां, घरेलू और विदेशी ऋण सहित 77.66 ट्रिलियन रुपए (271.2 बिलियन डॉलर) हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान का विदेशी ऋण मुख्य रूप से कई लेनदारों से लिया गया है. इसमें पेरिस क्लब (6.3 प्रतिशत), बहुपक्षीय (30.1 प्रतिशत),

वहीं अन्य द्विपक्षीय (19.1 प्रतिशत), वाणिज्यिक बैंक और टी-बिल (4.9 प्रतिशत), यूरोबॉन्ड ( 6.3 प्रतिशत), अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (5.7 प्रतिशत), बैंक (5.1 प्रतिशत) और निजी क्षेत्र की देनदारियां (12.7 प्रतिशत) हैं.

पाकिस्तान का प्रति व्यक्ति ऋण 2011 में 823 डॉलर था, जो 2023 में बढ़कर 1,122 डॉलर हो गया है. 12 साल में इसमें 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

रिपोर्ट इस बात पर भी चिंता जाहिर करती है कि देश का प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2011 के 1,295 डॉलर से घटकर 2023 में 1,223 डॉलर हो गया है. 

इसमें छह प्रतिशत की कमी आई है. इसका मतलब यह है कि देश का कर्ज उसकी आय की तुलना में बहुत तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. इससे और ज्यादा उधार लेने की जरूरत पड़ रही है.

इससे देश की ऋण प्रोफाइल पर खतरे की घंटी बज गई है. देश की सरकारों के उधार लेने और खर्च करने की आदतों को भी रिपोर्ट में अस्थिर कहा गया है.