Pakistan Eggs Rate: पाकिस्तान में कंगाली के बीच आमजन को खाए जा रही महंगाई, अंडे बिक रहे अब 400 रु दर्जन
पाकिस्तान में अगले महीने लोकसभा चुनाव होने वाले हैं..और इन दिनों वहां महंगाई आसमान छूने जा रही है
पाकिस्तान में खाने पीने की चीजों के दाम आए रोज बढ़ रहे हैं
पाकिस्तान के लाहौर में एक दर्जन अंडों की कीमत 400 पाकिस्तानी रुपये (PKR) हो चुकी है
वहां प्याज 250 रुपए किलो बिक रही है
चिकन भी 615 रुपए प्रति किलो मिल रहा है
ARY न्यूज के मुताबिक, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि प्रशासन सरकारी रेट को लागू करने में फेल रहा है
पाकिस्तान में ये महंगाई उस वक्त बढ़ रही है जब उस पर कुल कर्ज बढ़कर 63.39 लाख करोड़ रुपये हो गया है
शहबाज के बाद बनी केयर टेकर सरकार में पाकिस्तान पर कर्ज में 12.43 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है
पाकिस्तान में आगामी 8 फरवरी को आम चुनाव होने वाले हैं