Maryam Nawaz: PAK के पंजाब की पहली महिला मुख्यमंत्री बनेगी नवाज शरीफ की बेटी, जानें- चुनाव में कितनी सीटें मिलीं?

Pakistan के सियासी गलियारों में कोहराम मचा हुआ है..वहां हुए चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला

खबर आई है कि Pakistan के पूर्व PM नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज वहां पंजाब की पहली महिला CM बनेगी

मरियम अभी PML-N पार्टी से पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार हैं

पंजाब प्रांत में चुनाव के बाद नवाज की PML-N और सहयोगी दलों को कुल 371 में से 215 सीटें मिली हैं

371 में से 215 सीटें मिलने से पंजाब प्रांत में नवाज की पार्टी को बहुमत मिल गया, अब बेटी मरियम का मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है

23 फरवरी को मरियम ने विधायक पद की शपथ ली, पंजाब विधानसभा के स्पीकर सिब्तैन खान ने 313 विधायकों को शपथ दिलाई

शपथ ग्रहण के दौरान PML-N और उसके सहयोगी दलों के 215 MLA और SIC पार्टी में शामिल हुए इमरान समर्थित 98 उम्मीदवार शामिल थे

मरियम और अन्य विधायकों की शपथ के दौरान पूर्व PM इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की