Pakistan election: क्या बिलावल के बगैर सत्ता में आ जाएंगे नवाज? कौन होगा PM
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के लिए वोटिंग के बाद नतीजे आ गए हैं...बहुमत किसी पार्टी को नहीं मिला
इमरान खान के समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार 92 सीटों के साथ सबसे आगे हैं, वहीं नवाज की पार्टी 72 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है
नवाज शरीफ और उनका कुनबा पाकिस्तान की सत्ता में आने के लिए हर जतन कर रहा है
कहा जा रहा है कि शहबाज शरीफ फिर पाकिस्तान के PM बन सकते हैं, वो समर्थन पाने के लिए जरदारी से मिलेंगे
पाक के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और उनका बेटा बिलावल भुट्टो कह रहे हैं कि हमारे बिना सरकार नहीं बन सकती
पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ कह रहे हैं कि नवाज को बिलावल के बगैर सत्ता की तलाश है, क्योंकि बिलावल बवाल बहुत करते हैं
नवाज और शहबाज भाई हैं, उनकी पार्टी का नाम PML-N है, उनका दावा है कि हमारे संपर्क में 34 निर्दलीय हैं
पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 134 सीटें चाहिए होंगी, वहां 265 सीटों पर चुनाव हुए हैं