नवाज बनेंगे पाकिस्तान के राष्ट्पति! बिलावल के साथ हुई गुप्त डील?
पाकिस्तान में मतदान हुए 60 घंटे से भी ज्यादा का समय हो चुका है. नतीजों में किसी भी पार्टी को अकेले दम पर बहुमत नहीं मिला है.
भारी कंफ्यूजन और तमाम शिकायतों के बीच अब पाक चुनाव आयोग ने फिर से कई सीटों पर चुनाव कराने का ऐलान किया है.
दरअसल पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के पास कई सीटों पर मतदान सामग्री छीनने और उसे नुकसान पहुंचाने जैसी शिकायतें आई थी.
जिसके बाद आयोग ने देश के कई मतदान केंद्रों पर फिर से चुनाव कराने का आदेश जारी किया है.
फिलहाल इमरान खान के समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार 92 सीटों के साथ सबसे आगे हैं जबकि नवाज की पार्टी 73 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है.
वहीं सूत्रों की मानें तो नवाज, बिलावल और कुछ निर्दलीयों को लेकर मिलकर अपनी सरकार बना सकते हैं
दूसरी तरफ नवाज शरीफ जोड़-तोड़ का हथकंडा अपनातेहुए गठबंधन की सरकार की तरफ कदम बढ़ा चुके हैं.
इस बीच नवाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी के बीच सेटिंग हो गई है. सरकार बनाने के लिए एक नहीं चार विकल्पों पर विचार हैं
बिलावल भुट्टो को पाकिस्तान का पीएम और नवाज शरीफ को राष्ट्रपति बनाया जा सकता है.