Pakistan election: इमरान की पार्टी ने किया बहुमत का दावा, मांगा इनका इस्तीफा

हाल ही में 8 फरवरी को पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में वोटों की व्यापक धांधली की शिकायत हुई थी

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 336 सीटें हैं

पीटीआई का दावा है कि 2024 के आम चुनाव में बहुमत के बाद उसे सरकार बनाने का अधिकार है

वहीं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ( पीटीआई ) ने मुख्य चुनाव आयुक्त ( सीईसी ), सिकंदर सुल्तान के तत्काल इस्तीफे की मांग कर डाली

पीटीआई नेता बैरिस्टर गोहर अली खान ने पहले केंद्र, पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में शासन करने की पार्टी की मंशा की घोषणा की थी

वहीं अब उनकी पार्टी सरकार बनाने का दावा कर रही है

हालांकि सत्ता किसके पास जाएगी अभी ये कहा नहीं जा सकता है

लेकिन इमरान की पार्टी सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगा रही है

इसके लिए उसने अपना दावा भी ठोक दिया है