पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और बिजली की कीमतों के विरोध के बीच वहां के एक नामचीन शख्स ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सईद अनवर ने महिलाओं के संबंध में अभद्र टिप्पणी कर दी है...जिसके कारण सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई हो रही है

दरअसल, शीर्ष बल्लेबाज रह चुके सईद अनवर ने कामकाजी महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी कर दी, जिसके कारण उनकी आलोचना हो रही है

सईद अनवर ने कहा है कि पाकिस्तान में तलाक के मामले इस वजह से बढ़ रहे हैं क्योंकि औरतें अब कमाने लगी हैं. 

सईन अनवर ने अपने दिए बयान के दौरान कहा कि दुनिया में हर जगह इस बात को देखा जा रहा है कि जहां पर महिलाएं कमा रहीं है वहां पर तलाक के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं

इतना ही नहीं सईद अनवर ने ये भी कहा कि वो जो कह रहे हैं उसको अन्य देशों के खिलाड़ी भी मान रहे हैं. 

पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट और 247 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने वाले 55 वर्षीय सईद अनवर की बातें सुनकर उनके फैंस आहत हुए हैं. 

सईद अनवर ने कहा था कि मैं पूरी दुनिया घूमकर ये बात बता रहा हूं. मैं ऑस्ट्रेलिया, यूरोप हर जगह देखा हूं आज के समय में जब घरों में पति-पत्नी के बीच जब लड़ाइयां हो रही हैं तो पत्नियां अपनी कमाई करने की वजह से तलाक ले लेती हैं.  

अनवर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के मेयर ने उनको बताया कि जब से हमने औरतों को कमाई पर लगा दिया तभी से हमारा कल्चर बर्बाद होने शुरू हो गई.