एक बार फिर दिखा पाकिस्तान का डर, UN में PAK ने कहा- 'नया भारत खतरनाक है'

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने फिर भारत के खिलाफ जहर उगल दिया. यूएन में पाकिस्तान के स्थायी सदस्य मुनीर अकरम ने पीएम नरेंद्र मोदी के एक भाषण का भी उल्लेख किया.

मुनीर अकरम ने कहा कि नया भारत आपके घर में आता है और आपको मार डालता है. अकरम ने पिछले दिनों अमेरिकी अखबार में छपि एक रिपोर्ट का भी हवाला दिया.

पाकिस्तान ने टारगेट किलिंग को लेकर भारत पर निशाना साधते हुए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का भी उल्लेख किया.

पाकिस्तान ने कहा कि भारत सरकार विदेशी धरती पर रहने वाले राजनीतिक विरोधियों का खात्मा करने के लिए पाकिस्तान के अंदर भी इसी तरह की टारगेट किलिंग कर रही है.

दरअसल, एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि आज भारत डोजियर नहीं भेजता है. आज भारत आतंकियों को घर में घुसकर मारता है.

मुनीर ने कहा कि भारत सरकार विदेशी धरती पर रहने वाले राजनीतिक विरोधियों का खात्मा कर रही है.

मुनीर अकरम ने 2 मई को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था और कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सुरक्षा परिषद,

महासचिव और संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष को भी पाक में टारगेट किलिंग के भारत के अभियान के बारे में जानकारी दी.

मुनीर ने कहा कि यह आतंकवाद सिर्फ पाकिस्तान तक सीमित नहीं है, बल्कि कनाडा और अमेरिका जैसे अन्य देशों में भी ऐसे प्रयास जारी हैं.

यूएन में पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि नया भारत खतरनाक है, यह सुरक्षा नहीं, बल्कि असुरक्षा प्रदान करने वाला है.

पाक ने पहली बार कहा कि नया भारत आपके घर में आता है और आपको मार डालता है. मुनीर अकरम ने अपने भाषण में भारत को एक खतरनाक इकाई बताया.

अकरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का भी जिक्र किया और कहा कि हमने भी चूड़ियां नहीं पहनी हैं, हम भी परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं.