ईरान के चक्कर में मुसीबत में फंस सकता है पाकिस्तान? अमेरिका ने किया चौकन्ना

ईरान के राष्ट्रपति ने हाल में ही पाकिस्तान का दौरा किया है. दोनों नेताओं ने आपसी मतभेद भुलाते हुए रिश्ते मजबूत करने का फैसला किया.

ईरान और पाकिस्तान के बीच बढ़ती करीबी से अब अमेरिका गुस्सा हो गया है. अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी वेदांत पटेल ने कहा,

“हम ईरान के साथ व्यापारिक सौदों पर विचार करने वाले किसी भी देश को सलाह देते हैं कि वे इस तरह के समझौते से दूर रहे वरना उस पर प्रतिबंध लग सकते हैं. ”

अमेरिका विदेश मंत्रालय का ये बयान ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के पाकिस्तान दौरे और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी सहित पाक शीर्ष अधिकारियों के साथ कई बैठकों के बाद आया है.

बैठकों के दौरान रईसी ने ईरान और पाकिस्तान के बीच मौजूदा बिजनेस वॉल्यूम पर नाराजगी जाहिर की थी.

बैठक के बाद दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाकर 10 अरब डॉलर करने पर सहमति जताई है.

पाकिस्तान पर सेक्शन लगाने की धमकी के बाद पटेल ने कहा, “पाकिस्तान सरकार अपनी विदेश नीति के बारे में बात कर सकती है,

लेकिन ईरान के साथ किसी भी व्यापार डील पर उसे प्रतिबंधों का सामना कर पड़ सकता है.”